HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Infinix कंपनी दे रही है भारी डिस्काउंट, स्मार्टफोन से लेकर टीवी पर मिल रही है इतनी छूट

Infinix कंपनी दे रही है भारी डिस्काउंट, स्मार्टफोन से लेकर टीवी पर मिल रही है इतनी छूट

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफ़ोन कंपनी इन्फिनिक्स ने अपनी रिपब्लिक डे सेल की घोषणा की है। इस सेल में कंपनी अपने स्मार्टफ़ोन, टीवी और इयरफोन पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है। ये सेल आज 20 जनवरी 2021 से शुरू हो गई है और ये सेल 24 जनवरी 2021 तक चलेगी।इस सेल में इन्फिनिक्स नोट 7 स्मार्टफ़ोन को आप 10,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फ़ोन पर आपको 500 रुपये की छूट दी जा रही है। नोट 7 में स्मार्टफ़ोन की खासियतों के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में 48मेगा पिक्सल क्वाड रियर कैमरा, अल्ट्रा.पॉवर हेलियों जी 70 ऑक्टा.कोर प्रोसेसर और 18 डब्लू फास्ट चार्जर के साथ लंबे समय तक चलने वाली 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

पढ़ें :- अब इन Smartphones पर 1 जनवरी 2025 से नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन तो लिस्ट में है शामिल

बता दें कि इन डिवाइस पर बैंक ऑफर का भी लाभ उठाया जा सकता है। इन्फिनिक्स जीरो 8 आई स्मार्टफ़ोन को 14999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फ़ोन पर 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इन्फिनिक्स जीरो 8 आई में 48मेगा पिक्सल एआई र्क्वाड रियर कैमरा,  33 डब्लू फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी। वहीं आप इन्फिनिक्स के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 11999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस टीवी पर आपको 1000 रुपये की छूट मिलेगी।

स्मार्ट टीवी में एचडी रेडी डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 1366/768 पिक्सल है, जो 60 हर्टज रिफ्रेश्ड रेट के साथ आएगा। स्मार्ट टीवी के नीचे की तरफ स्पीकर दिए गए हैं। वायरलेस ईयरबड्स स्नोकोर आई रोकर को आप 999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी ओरिजिनल कीमत 1499 रुपये है। इस टी डब्लू एस ईयरबड्स के फीचर की बात करें तो ये 14.2 एम एम  डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है।

इसमें  सी टाइप चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये ब्लूटूथ 5.0 और मल्टी.फंक्शन बटन कंट्रोल्स के साथ आता है।बास ड्राप वायर्ड ईयरफोन 249 रुपये की किमत पर मिल रहे हैं। बास ड्राप  कि बात करें तो इस पर आपको 45 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। वायर्ड ईयरफोन के फीचर्स की बात करें तो ये 14.2एम एम डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है। इसमें बिल्ट.इन माइक रिमोट बटन कंट्रोल के साथ दिया गया है। इसके रिमोट बटन्स में कॉलिंगए म्यूजिक और वॉयस असिसटेंस का सपोर्ट दिया गया है।

पढ़ें :- TRAI New Report: BSNL के लगातार बढ़ रहे यूजर्स; Airtel कर रहा रिकवरी, Jio-Vi को तगड़ा झटका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...