1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निर्दोष को छापे से डरने की ज़रूरत नहीं…आजम खान के ठिकानों पर आयकर के छापे पर बोले ​केशव मौर्य

निर्दोष को छापे से डरने की ज़रूरत नहीं…आजम खान के ठिकानों पर आयकर के छापे पर बोले ​केशव मौर्य

डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो ऐसा नहीं है। अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो IT विभाग को छापा मारने का अधिकार है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आयकर की टीम रामपुर, लखनऊ, सीतापुर, मेरठ गाजियाबाद समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की इस छापेमारी के बाद प्रदेश का सियासी तापमान भी बढ़ गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। वही, अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अहम बयान आया है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि, भ्रष्टाचार मुक्त भारत का अभियान में सरकारी एजेंसियों को छापा डालने का अधिकार। निर्दोष को छापे से डरने की ज़रूरत नहीं।

पढ़ें :- UP News : धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा,कहा मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो ऐसा नहीं है। अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो IT विभाग को छापा मारने का अधिकार है। अगर कोई संस्था अपनी जांच कर रही हो उस बीच किसी राजनेता का बयान, बाधा, अड़चन , माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल

अखिलेश यादव ने कहीं ये बातें
बता दें, आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अहम बयान आया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि, जनाब आज़म ख़ान साहब सच की आवाज़ हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी, तालीम-शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया। आज़म साहब सदैव फ़िरक़ापरस्त ताक़तों से लड़ते रहे हैं। आज उनकी आवाज़ के साथ हम सब एकजुट होकर खड़े हैं। भाजपा सरकार तानाशाही एवं केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करे। भाजपाई इतना याद रखे कि तानाशाहों के अहंकार का अंत अवश्य होता है, 2024 में जनता जवाब देगी।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...