भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor or TKM) ने multi purpose vehicle इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) के updated version के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
Innova Crysta Booking : भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor or TKM) ने multi purpose vehicle इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) के updated version के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। खबरों के अनुसार, कंपनी ने बताया कि इस कार को कंपनी के डीलर के पास या online methods से 50,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
टीकेएम ने कुछ समय पहले ही Innova Highcross बाजार में उतारी थी। टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा, ‘‘यह वाहन (इनोवा क्रिस्टा) उन ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी पसंद होगा जो मजबूत और उपयोगी वाहन चाहते हैं।’’
नई इनोवा क्रिस्टा four grades के साथ मार्केट में उतारी जाएगी जिसमें पहला ग्रेड जी (G), दूसरा जीएक्स (GX), तीसरा वीएक्स (VX) और चौथा ग्रेड जेडएक्स (ZX) है।
Engine and Transmission की बात करें तो नई इनोवा क्रिस्टा में कंपनी ने 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया है जिसके साथ 5 Speed Manual Transmission दिया गया है। इस इंजन के साथ कंपनी ने दो ड्राइव मोड का विकल्प दिया है जिसमें पहला मोड ईको और दूसरा मोड पावर ड्राइव है।