कई बार इस्तेमाल करने के बाद भी खीरा बच जाता है तो कभी फ्रिज में रखे रखे भी सूख जाता है। महिलाएं इसे बेकार मान कर फेंक देती है।लेकिन क्या आपको पता है बासी खीरा भी काफी फायदेमंद होता है।
Homemade Cucumber Toner: कई बार इस्तेमाल करने के बाद भी खीरा (Cucumber) बच जाता है तो कभी फ्रिज में रखे रखे भी सूख जाता है। महिलाएं इसे बेकार मान कर फेंक देती है।लेकिन क्या आपको पता है बासी खीरा भी काफी फायदेमंद होता है।
स्किन की कई समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है
बासी खीरे का आप टोनर बना सकती है। खीरे (Cucumber) को टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन के ओपन पोर्स को बंद करके डार्क सर्कल्स , बेजान स्किन को नमी देने का काम करता है।इसके अलावा स्किन की कई समस्याओं के लिए फायदेमंद होता है।
पैन में थोड़ा पानी डालकर खीरे के टुकड़ों को पानी में डुब जाएं
खीरे (Cucumber) का फेस टोनर बनाने के लिए सबसे पहले खीरे का छिलका हटा दें। अब एक पैन में खीरे को टुकड़ों को पांच से सात मिनट के लिए हल्की आंच पर पकाएं। पैन में थोड़ा पानी डालकर खीरे के टुकड़ों को पानी में डुब जाएं।
एक बोतल में भर लें। लीजिए आपका टोनर तैयार है
ध्यान रहे खीरे (Cucumber) को पानी में उबालना नहीं है। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। खीरे के रस को ठंडा करके पीस लें और छान लें। अब एक बोतल में भर लें। लीजिए आपका टोनर तैयार है।