मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को सोमवार को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने गोरखपुर में 136 करोड़ के अवस्थापना कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास किया। साथ ही भूखंडों के आवंटन-पत्र वितरण के साथ ही ₹110 करोड़ की प्लास्टिक पाइप निर्माण इकाई के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को सोमवार को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने गोरखपुर में 136 करोड़ के अवस्थापना कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास किया। साथ ही भूखंडों के आवंटन-पत्र वितरण के साथ ही ₹110 करोड़ की प्लास्टिक पाइप निर्माण इकाई के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में आज आपने बदलते हुए उत्तर प्रदेश को देखा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पिछली सपा—बसपा की सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, आज स्लॉटर हाउस नहीं, एथनॉल का प्लांट लगता है। ‘हर घर नल’ योजना के लिए पेयजल पाइप के निर्माण की फैक्ट्री लगती है। डेयरी का प्लांट लगता है।
प्रत्येक निवेशक और उद्यमी को मैं उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि… pic.twitter.com/k5stDagY5D
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 18, 2023
उन्होंने कहा, स्थानीय नौजवान जिनके पास डिग्री या डिप्लोमा सर्टिफिकेट है, उनकी स्किल डेवेलपमेंट के लिए उस प्रकार के सेंटर खोलकर उद्योग की आवश्यकता के अनुसार पाठ्यक्रम चलाएं। साथ ही कहा, मैं प्रत्येक निवेशक व उद्यमी को यूपी सरकार की तरफ से इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।