HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. INX Media Case: कार्ति चिदंबरम की 11.04 करोड़ की प्रॉपर्टी ED ने किया जब्त

INX Media Case: कार्ति चिदंबरम की 11.04 करोड़ की प्रॉपर्टी ED ने किया जब्त

आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम पर इडी ने  11.04 करोड़ रुपये की चार संपत्ति कुर्क की। इस मामले को लेकर इडी ने कहा कि इनकी कुल चार संपत्ती को कुर्क किया गया है उनमें से एक अचल संपत्ति है जो कर्नाटक के कूर्ग जिले में स्थित है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

INX Media Case: आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम पर इडी ने  11.04 करोड़ रुपये की चार संपत्ति कुर्क की। इस मामले को लेकर इडी ने कहा कि इनकी कुल चार संपत्ती को कुर्क किया गया है उनमें से एक अचल संपत्ति है जो कर्नाटक के कूर्ग जिले में स्थित है।

पढ़ें :- Cash For Job Scam : पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त अग्रिम जमानत दी

आईएनएक्स मामले में  किया गया गिरफ्तार 

इस को लेकर कहा गया है कि कार्ति के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक अंतिम आदेश जारी किया गया है। कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं और उन्हें आईएनएक्स (inx) मामले में CBI और ईडी दोनों ने गिरफ्तार किया था।

कब से शुरू हुआ था केस 

बता दें कि CBI ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत इस मामले को दर्ज किया था। इसी प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की थी। INX ने 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हासिल किया था। इस मामले की आंच कार्ति के जरिए तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम तक पहुंची थी। सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज कर केस की छान बिन कर रही था।

पढ़ें :- नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने थामा भाजपा झंडा , मनोहर लाल खट्टर ने दिलाई सदस्यता

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...