HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के रोबिन उथप्पा के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, जानिए

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के रोबिन उथप्पा के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, जानिए

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के नाम एक ​​नया रिकॉर्ड जुड़ा है। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी शुरूआत की। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सातवें मैच में उथप्पा (Robin Uthappa) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2022: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के नाम एक ​​नया रिकॉर्ड जुड़ा है। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी शुरूआत की। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सातवें मैच में उथप्पा (Robin Uthappa) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की।

पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स

अब वो आईपीएल 2022 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उथप्पा ने 25 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके आईपीएल करियर का 26वां अर्धशतक था, जो 200 के स्ट्राइकरेट से आया। इस सीजन में अभी तक कोई भी इतने कम गेंदों पर अर्धशतक नहीं बना पाया है।

ऐसे में उथप्पा आईपीएल 2022 में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन ने 28 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली थी। बता दें कि, आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम पर दर्ज है।

उन्होंने रिकॉर्ड बनाते हुए 14 गेंदों पर अर्धशतकी पारी खेली थी। वहीं, 15 गेंदों में युसुफ पठान अर्धशतक जड़ने में सफल हुए थे। इतनी ही गेंदों में सुनील नरेन ने ये कारनामा कर दिखाया था। वहीं, 16 गेंदों में सुरेश रैना भी आईपीएल में अर्धशतक जड़ चुके हैं।

 

पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड; ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पछाड़ा

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...