1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: मेगा ऑक्शन की तारीखों में हो सकता है बदलाव, कोरोना संकट के कारण लिया जा सकता है फैसला

IPL 2022: मेगा ऑक्शन की तारीखों में हो सकता है बदलाव, कोरोना संकट के कारण लिया जा सकता है फैसला

IPL 2022: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भारतीय ​क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होने वाला था लेकिन अब कोरोना के बढ़ते केस के कारण इस पर सकंट के बादल मंडराने लगा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2022: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भारतीय ​क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होने वाला था लेकिन अब कोरोना के बढ़ते केस के कारण इस पर सकंट के बादल मंडराने लगा है।

पढ़ें :- India World Cup Team : संजय मांजरेकर ने चुनी वर्ल्ड कप टीम; कोहली-हार्दिक समेत कई धुरंधरों का नाम गायब

सूत्रों की माने तो कोरोना सकंट के चलते तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। बीसीसीआई के सोर्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन की नई तारीखों के बारे में बताया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मेगा ऑक्शन की तारीखों में बदलावा किया जा सकता है।

सूत्रों की माने तो तय तारीखों को 10 से 15 दिन तक आगे बढ़ाया जा सकता है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों की मानें तो कोरोना के अलावा सीवीसी कैपिटल का भी मामला सामने आ रहा है, इसलिए बोर्ड मेगा ऑक्शन की तारीख को आगे बढ़ाना पर विचार कर रहा है।

साथ ही बेंगलुरु के अलावा वेन्यू कुछ और हो सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों से यह मेगा ऑक्शन आगे टल सकता है। फिलहाल बोर्ड स्थिति पर बारीकी से नजरें बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार के सभी नियमों को फॉलो किया जाएगा।

पढ़ें :- RCB बिगाड़ सकती है CSK समेत इन 4 टीमों का खेल, प्लेऑफ में पहुंचना हो जाएगा मुश्किल!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...