1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2022: इस लेफ्ट आर्म पेसर को मिली चेन्नई सुपर किंग्स की कैंप में जगह, बोर्ड ने दी बधाई

IPL 2022: इस लेफ्ट आर्म पेसर को मिली चेन्नई सुपर किंग्स की कैंप में जगह, बोर्ड ने दी बधाई

आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा लिये गये फैसले काबिले तारीफ होते हैं। इस बार भी चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने सबको चौंकाते हुए एक ऐसा ही फैसला लिया है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा लिये गये फैसले काबिले तारीफ होते हैं। इस बार भी चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने सबको चौंकाते हुए एक ऐसा ही फैसला लिया है। सीएसके ने आयरलैंड के लेफ्ट आर्म पेसर जोश लिटिल को अपने साथ जोड़ा है। जोश को चेन्नई के कैंप में जगह मिली है।

पढ़ें :- जोस बटलर, सैम कुर्रन... से लेकर मोइन अली तक; IPL में धमाल मचाने वाले इंग्लिश प्लेयर्स को टी20 वर्ल्ड कप में मौका

बता दें कि लिटिल टीम के लिए नेट गेंदबाज की भूमिका निभायेंगे। आईपीएल में बहुत कम टीमों के पास लेफ्ट आर्म पेसर हैं और ऐसे में सीएसके के खिलाड़ियों को जोश लिटिल अच्छे से लेफ्ट आर्म पेस बॉलिंग के खिलाफ तैयार करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

यहां तक कि क्रिकेट आयरलैंड भी जोश लिटिल के सीएसके के कैंप में जाने से खुश हैं। क्रिकेट आयरलैंड ने जोश लिटिल को बधाई देते हुए कहा, “जोश लिटिल को बधाई, जो आगामी आईपीएल के शुरुआती चरणों में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ विकास के अवसर की ओर बढ़ रहे हैं। सीएसके के लिए एक नेट गेंदबाज के रूप में अनुभव शानदार होगा।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...