आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में सनराईजर्स हैदराबाद का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकि हैं। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए औपचारिकता मात्र होगा। हैदराबाद की टीम आने नियमित कप्तान केन विलियम्सन की जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी।
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में सनराईजर्स हैदराबाद का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकि हैं। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए औपचारिकता मात्र होगा। हैदराबाद की टीम आने नियमित कप्तान केन विलियम्सन की जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी। केन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड लौट गये हैं। हैदराबाद ने लगातार पांच मैचों में मिली हार का सिलसिला मुंबई इंडियंस पर तीन रन की करीबी जीत से तोड़ा था जबकि पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से 17 रन की हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद: प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, ग्लेन फिलिप्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड/सीन एबॉट, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, उमरान मलिक।
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), बेनी हॉवेल, शाहरुख खान/हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन/ईशान पोरेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।