HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL Mega Auction Date : लो आ गयी आईपीएल नीलामी की डेट; जानें- कब और कहां होगा प्लेयर्स की किस्मत का फैसला

IPL Mega Auction Date : लो आ गयी आईपीएल नीलामी की डेट; जानें- कब और कहां होगा प्लेयर्स की किस्मत का फैसला

IPL Mega Auction Date : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 को लेकर सभी फ्रैंचाइजी ने बीते 31 अक्टूबर को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया था। जिसमें सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है। हालांकि, कई टीमों ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिनको रिटेन किए जाने की सबसे ज्यादा उम्मीद थी। वहीं, अब मेगा ऑक्शन में रिलीज किए गए कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसकी डेट सामने आ चुकी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL Mega Auction Date : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 को लेकर सभी फ्रैंचाइजी ने बीते 31 अक्टूबर को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया था। जिसमें सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है। हालांकि, कई टीमों ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिनको रिटेन किए जाने की सबसे ज्यादा उम्मीद थी। वहीं, अब मेगा ऑक्शन में रिलीज किए गए कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसकी डेट सामने आ चुकी है।

पढ़ें :- IPL Teams Brand Value: आईपीएल की किस टीम की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा? रिपोर्ट जानकर चौंक जाएंगे आप

एक न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आईपीएल नीलामी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होगी, तारीखें 24 से 25 नवंबर होने की संभावना है। इससे पहले क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि आईपीएल की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में होने की उम्मीद है, हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बोर्ड फिलहाल इन विकल्पों पर विचार कर रहा है और उम्मीद है कि कुछ दिनों में शेड्यूल की घोषणा कर दी जाएगी। इन खबरों के सामने आने के बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन की डेट को लेकर काफी हद तक स्थिति साफ नजर आ रही है।

बता दें कि आईपीएल 2025 सीज़न के लिए सभी दस फ्रेंचाइज़ियों ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उनमें जोस बटलर, एडेन मार्कराम, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस सहित कई बड़े दिग्गज शामिल थे। अय्यर और कई अन्य को उनके संबंधित फ्रेंचाइजी द्वारा नीलामी में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। टीमों ने 558.5 करोड़ रुपये खर्च करते हुए कुल 46 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। सभी फ्रेंचाइजी में रिटेन किए गए कुल 46 खिलाड़ियों में से 36 खिलाड़ी भारतीय हैं। इनमें से 10 खिलाड़ी अनकैप्ड भारतीय स्टार हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...