HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को टीम में किया गया शामिल, चोटिल होने के कारण हैं आईपीएल से बाहर

IPL 2023: श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को टीम में किया गया शामिल, चोटिल होने के कारण हैं आईपीएल से बाहर

आईपीएल 2023 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के साथ जुड़ने के लिए एक मार्च तक का समय दिया था। ताकि काउंटी चैंपियनशिप में सभी टीमों को अपने 15 खिलाड़ियों के चयन में परेशानी न हो।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय को टीम में शामिल किया है। जेसन रॉय को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया है। चोटिल होने के कारण श्रेयस अय्यर आईपीएल से बाहर हैं। कोलकाता की टीम ने रॉय को 2.8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

पढ़ें :- IPL 2023 न खेलकर तीन खिलाड़ियों ने देश के लिए निभाया फर्ज, अब क्रिकेट बोर्ड ने दिया इनाम

वहीं, आईपीएल 2023 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के साथ जुड़ने के लिए एक मार्च तक का समय दिया था। ताकि काउंटी चैंपियनशिप में सभी टीमों को अपने 15 खिलाड़ियों के चयन में परेशानी न हो। हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ अनुबंध रखने वाले खिलाड़ियों को और जिन खिलाड़ियों का अनुबंध बढ़ाया गया है, उन्हें इसमें छूट दी गई है।

जेसन रॉय भी केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनका अनुबंध फिलहाल बढ़ाया गया है। बता दें कि, कोलकाता के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ के निचले हिस्से में चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें सर्जरी कराने की जरूरत होगी। उनकी जगह नीतीश राणा को टीम का कप्तान बनाया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...