1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL Update : पर्पल कैप पर बुमराह का कब्जा, ऑरेंज कैप कोहली के सिर पर बरकरार; LSG के पास टॉप पहुंचने का मौका

IPL Update : पर्पल कैप पर बुमराह का कब्जा, ऑरेंज कैप कोहली के सिर पर बरकरार; LSG के पास टॉप पहुंचने का मौका

IPL Update : वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2024 के 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह छठी हार रही, जबकि मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, मैच के नतीजों से पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL Update : वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2024 के 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह छठी हार रही, जबकि मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, मैच के नतीजों से पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है।

पढ़ें :- IPL 2024: लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत से मिले दो अंक और नेट रन रेट में सुधार के बदौलत मुंबई इंडियंस अब पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर पहुंच गयी है। दूसरी तरफ, लगातार चौथी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2 पॉइंट्स के साथ 9वें पायदान पर ही है। टीम को अब तक 6 मैचों में से 5 में हार मिली है। हालांकि, पंजाब किंग्स को मुंबई की जीत से नुकसान हुआ है टीम अब 8वें पायदान पर लुढ़क गयी है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2 पॉइंट्स और सबसे ज्यादा खराब नेट रन रेट के कारण 10वें पायदान पर है।

आईपीएल 2024 का 26वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। अगर इस मैच में लखनऊ की टीम को जीतती है, तो उसके पास 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंचने की उम्मीद है। लखनऊ 4 मैच में 3 लगातार जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। उसका नेट रन रेट पहले नंबर पर मौजूद राजस्थान से थोड़ा ही कम है। लेकिन मैच हारने की स्थिति में लखनऊ चौथे पायदान पर पहुंच जाएगी।

पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास? 

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के बाद पर्पल कैप मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास पहुंच चुकी है। इस मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 21 रन देकर ने 5 विकेट झटके थे। उन्होंने 11.90 की शानदार औसत से सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए हैं। दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली के सिर ऑरेंज कैप बरकरार है। इस सीजन में अब तक वह सबसे ज्यादा 319 रन बना चुके हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...