1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IPS Transfer: प्रोमशन पाने वाले नवनीत सिकेरा समेत आठ आईपीएस अफसरों को दी गई तैनाती

IPS Transfer: प्रोमशन पाने वाले नवनीत सिकेरा समेत आठ आईपीएस अफसरों को दी गई तैनाती

IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार आठ आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसमें आठ महीने पहले प्रमोशन पाने वाले आईपीएस अफसरों को तैनाती दी गयी है। हालांकि, इनमें से सात अफसरों को उन्हीं की जगह पर तैनात किया गया है, जहां वो पहले थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार आठ आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसमें आठ महीने पहले प्रमोशन पाने वाले आईपीएस अफसरों को तैनाती दी गयी है। हालांकि, इनमें से सात अफसरों को उन्हीं की जगह पर तैनात किया गया है, जहां वो पहले थे।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

ताबदला होने वाले अफसरों में आईपीएस नवनीत सिकेरा को एडीजी हाउसिंग एंड वेलफेयर की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अलावा, आईजी से प्रमोशन पाए एसटीएफ चीफ अमिताभ यश और नवनीत सिकेरा को उनके विभाग में ही तैनाती दी गई है। वहीं, एडीजी विजय प्रकाश को फायर सर्विस में तैनाती दी गई है।

इसके साथ ही रविशंकर छवि को डीआईजी पर पर प्रोन्न्त होने पर 1090 महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश की शाखा में ही तैनाती दी गई है। प्रतिभा अंबेडकर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से डीआईजी पद पर प्रोन्नत होने पर तनिक सेवाएं उत्तर प्रदेश में ही तैनाती दी गई है।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस पार्टी, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...