1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. IRCTC लाया है बैंकाक और पटाया घूमने का बेहतरीन और सस्ता मौका, पढ़ें क्या क्या है इस पैकेज में

IRCTC लाया है बैंकाक और पटाया घूमने का बेहतरीन और सस्ता मौका, पढ़ें क्या क्या है इस पैकेज में

घूमने फिरे के शौंकीनो के लिए आईआरसीटीसी बैंकाक और पटाया घूमने का एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। जिसमें आप कम बजट में खूबसूरत जगहों को घूम सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

घूमने फिरे के शौंकीनो के लिए आईआरसीटीसी बैंकाक और पटाया घूमने का एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। जिसमें आप कम बजट में खूबसूरत जगहों को घूम सकते है। इस टूर पैकेज में अन्य कई सुविधाएं भी हैं। तो चलिए बताते है आपको इस पैकेज की पूरी डिटेल।

पढ़ें :- OMG: वंदे भारत में ट्रैवल कर रहे पैसेंजर के खाने में मिला मरा हुआ कॉकरोज, IRCTC ने कही ये बात

Best and cheap opportunity to visit Bangkok and Pattaya

पैकेज का नाम है EXOTIC THAILAND EX JAIPUR इस पैकेज में आप पांच रातें और छह दिन ट्रिप का मजा ले सकते हैं।
पैकेज में ये सुविधाएं मिलेंगी
आने और जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा
रुकने के लिए होटल की सुविधा
यहां पर आपको लंच, नाश्ता और डीनर की सुविधा मिलेगी।
साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।

Best and cheap opportunity to visit Bangkok and Pattaya

यात्रा के लिए आपको करना होगा इतना खर्च

पढ़ें :- IRCTC लाया है ये बेहतरीन पैकेज, मां वैष्णों देवी से लेकर, मथुरा वृदांवन, हरिद्वार समेत गोल्डन टेंपल तक कराएगा दर्शन,मात्र इतने रुपये का है टिकट

अगर आप अकले घूमने जा रहे हैं तो लगभग 61,995 रुपए चुकाने होगें। अगर आप दो लोग घूमने जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 54,860 रुपए देने होंगे। वहीं अगर आप दो से अधिक तीन लोग घूमने जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 54,860 रुपये देने होंगे।

Best and cheap opportunity to visit Bangkok and Pattaya

अगर साथ में बच्चों को भी घुमाने ले जा रहे हैं तो उनकी फीस अलग से देनी होगी। बेड के साथ पांच से ग्याहर साल के बच्चे के लिए 50,965 और बिना बेड के 45,290 रुपए चुकाने होंगे। इस पैकेज की जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके दी है।

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग कर सकते है। इसके अलावा आईआरसीटीसी टूरिस्ट सुविधा सेंट्रल अंचल ऑफिस और रीजनल ऑफिस के माध्यम से भी आप बुक कर सकते है। पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

पढ़ें :- IRCTC Website Down : ट्रेन टिकट का बुक नहीं कर पा रहे लोग, कट जा रहे हैं पैसे, रेलवे ने दिया ये अपडेट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...