आईआरसीटीसी ने ट्टीट करके इस पैकेज की जानकारी दी है। आईआरसीटीसी द्वारा इस पैकेज का नाम उत्तर भारत देवभूमि यात्रा है। यह यात्रा आठ रातें और 9 दिन की है।
भारतीय रेलवे घूमने के शौंकीनों के लिए बेहतरीन पैकेज लेकर आया है जो बहुत ही कम खर्च में कई जगह दर्शन कराएगी। आईआरसीटीसी की तरफ से इस पैकेज में कई सुविधाएं भी मिलेगी। इसके तहत आप मां वैष्णों देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, और अमृतसर के गोल्डन टेंपल से लेकर कई धार्मिक स्थल में दर्शन कर सकते है।
Feel your soul connect with Lord Krishna on the Uttar Bharat Devbhoomi Yatra (WZBG08) starting on 28.10.2023 from Pune.
Book now on https://t.co/fitikCKj1q#BharatGaurav #DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/WQORhW9Mr2
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 10, 2023
पढ़ें :- मथुरा में लड्डू गोपाल को लेकर पहुंची महिला थाने लाई गई, ईदगाह में जलाभिषेक की घोषणा के बाद प्रशासन रहा अलर्ट
यात्रा आठ रातें और 9 दिन की है
IRCTC के इस पैकेज के तहत आप अक्टूबर में यात्रा का आनंद ले सकते है।IRCTC ने ट्टीट करके इस पैकेज की जानकारी दी है। आईआरसीटीसी द्वारा इस पैकेज का नाम उत्तर भारत देवभूमि यात्रा है। यह यात्रा आठ रातें और 9 दिन की है। बोर्डिंग और डीबोर्डिंग पुणे- लोनावाला-करजत-कल्याण-वसई रोड-वापी-सूरत और वडोदरा है। यह यात्रा 28 अक्टूबर से शुरु होगी।
Pay homage to Lord Shiva on the Puri Gangasagar with Baidyanath and Gaya Darshan (WZBGI10) starting on 04.10.2023 from Indore.
Book now on https://t.co/z0n5o8m9ff#BharatGaurav #DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/AcOnm5cgqT
पढ़ें :- सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के बयान का RSS का समर्थन, दत्तात्रेय होसबाले ने कहीं ये बातें...
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 11, 2023
यात्रा में बस होगा इतना खर्च
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत स्लीपर में सफर करने वाले यात्रियों को 15300 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके अलावा थर्ड एसी में सफर करने वाले यात्रियों को 27200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।
जबकि सेकेंड एसी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए 32900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। इसके अलावा स्लीपर में सफर करने वाले यात्रियों को ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड मील की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नॉन एसी होटल में डबल और ट्रिपल शेयरिंग में रहने को मिलेगा। इसके अलावा नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जबकि खाने में ऑनबोर्डिंग और ऑफ बोर्डिं मील में शाकाहारी यानि वेज खाना ही मिलेगा।