HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ISC 12th Results 2022 : RLB स्कूल विकास नगर शाखा के 28 में से 10 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर अपना दबदबा कायम रखा

ISC 12th Results 2022 : RLB स्कूल विकास नगर शाखा के 28 में से 10 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर अपना दबदबा कायम रखा

आईएससी बोर्ड 12वीं में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-6 विकास नगर शाखा के मेधावियों ने इस वर्ष भी अपना दबदबा कायम रखा। परीक्षा में शामिल हुए विद्यालय के 28 स्टूडेंट्स में 10 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से अधिक अंकों के साथ सफलता हासिल की। विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह व प्रिंसिपल रीता मेहरोत्रा ने मेधावियों का मुंह मीठा करवाया और सफलता की बधाई दी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लखनऊ। आईएससी बोर्ड 12वीं में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-6 विकास नगर शाखा के मेधावियों ने इस वर्ष भी अपना दबदबा कायम रखा। परीक्षा में शामिल हुए विद्यालय के 28 स्टूडेंट्स में 10 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से अधिक अंकों के साथ सफलता हासिल की। विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह व प्रिंसिपल रीता मेहरोत्रा ने मेधावियों का मुंह मीठा करवाया और सफलता की बधाई दी।

पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग

96.5 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले शुभांशु सिंह इंजीनियर बनना चाहते हैं। शुभांशु के पिता प्रकाश सिंह एकेटीयू में कार्यरत हैं और माँ आरती गृहणी हैं। पिता प्रकाश सिंह ने बताया कि शुभांशु नर्सरी से ही रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल में पढ़ाई कर रहा है।

95.5 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले आयुष अवस्थी भी इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। आयुष के पिता राजकान्त अवस्थी निजी कर्मचारी हैं और माँ रेखा अवस्थी गृहणी हैं।

पढ़ें :- ड्रीम 11 से लेकर MCX तक पिछले 20 सालों में सट्टेबाजी से ठेले लगाने वाले बने सैकड़ों करोड़ों के मालिक, मुरादाबाद के सट्टेबाजों का पर्दाफाश

95 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले हर्षित उपाध्याय आईएएस अधिकारी बनना चाहते है। हर्षित के पिता सुधांशु उपाध्याय बिजनेस मैन हैं और मां रंजना गृहणी हैं।

93.5 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले पीयूष पाल साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। पीयूष के पिता उमाशंकर पाल सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी हैं और माँ रीता गृहणी हैं।

93.25 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले भास्करेन्दु यादव साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। भास्करेन्दु के पिता रविंद्र नाथ यादव पुलिसकर्मी हैं और मां चंदा गृहणी हैं।

पढ़ें :- ब्वॉयफेंड से बात करने पर ढाई साल की बच्ची कर रही थी डिस्टर्ब, मां ने छत से फेंका, मौत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...