HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ISC केमिस्ट्री का पेपर स्थगित, बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताई एग्जाम की नई तारीख

ISC केमिस्ट्री का पेपर स्थगित, बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताई एग्जाम की नई तारीख

सीआईएससीई बोर्ड (CISCE Board) की 26 फरवरी को आईएससी केमिस्ट्री (ISC Chemistry) का पेपर होना था। वहीं एक बड़ी खबर आ रही है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईएससी (ISC)  12वीं केमिस्ट्री का पेपर 1 स्थगित कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: सीआईएससीई बोर्ड (CISCE Board) की 26 फरवरी को आईएससी केमिस्ट्री (ISC Chemistry) का पेपर होना था। वहीं एक बड़ी खबर आ रही है कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईएससी (ISC)  12वीं केमिस्ट्री का पेपर 1 स्थगित कर दिया है। पेपर आज दोपहर 2 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही आईएससी केमिस्ट्री (ISC Chemistry)  का पेपर रद्द कर दिया गया। अब यह पेपर 21 मार्च को दोबारा कराया जाएगा। खबरों की मानें तो ऐसा पेपर लीक होने के चलते हुआ है, हालांकि काउंसिल ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। इस संबंध में सीआईएससीई (CISCE) ने  एक नोटिस जारी किया है।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य

कृपया ध्यान दें, सोमवार, 26 फरवरी को होने वाली आईएससी वर्ष 2024 (ISC Year 2024)  रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई है। आईएससी वर्ष 2024 (ISC Year 2024) रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा गुरुवार, 21 मार्च , दोपहर 2.00 बजे के लिए पुनर्निर्धारित की गई है।

काउंसिल की उप सचिव संगीता भाटियाम (Council Deputy Secretary Sangeeta Bhatiam) ने अपने नोटिस में पेपर स्थगित होने की जानकारी दी है, लेकिन उन्होंने इसके कारणों का उल्लेख नहीं किया है। नोटिस में कहा कि कृपया ध्यान दें, सोमवार, 26 फरवरी  को होने वाली आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई है। आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा गुरुवार, 21 मार्च, दोपहर 2.00 बजे के लिए पुनर्निर्धारित की गई है। ऐसी अटकलें हैं कि सीआईएसई कक्षा 12वीं केमिस्ट्री का पेपर कहीं न कहीं लीक हो गया होगा। यही कारण है कि काउंसिल ने अंतिम समय में परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।

सीआईएससीई (CISCE) द्वारा अचानक पेपर स्थगित करने के फैसले से आज हजार छात्र और उनके माता-पिता परेशान हुएं। बड़ी संख्या में छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद पेपर रद्द करने की जानकारी मिली है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों के प्रिंसिपल ने परीक्षा देने के लिए पहुंचे छात्रों को कहा कि उनका पेपर लीक हो गया है और वे वापस घर जाएं।

पढ़ें :- UP News: संभल बवाल में तीन की माैत...ओवैसी बोले-इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ हो कार्यवाही
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...