Israel Hamas Conflict: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच संघर्ष अभी भी जारी है। जिसमें इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के 2200 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी कर उन्हें तबाह कर दिया है। इस दौरान इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद डायफ के पिता के घर को भी तबाह कर दिया गया। इजरायल की ओर से की गयी कार्रवाई में अब तक 900 लोगों के मारे जाने की खबर है।
Israel Hamas Conflict: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच संघर्ष अभी भी जारी है। जिसमें इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के 2200 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी कर उन्हें तबाह कर दिया है। इस दौरान इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद डायफ के पिता के घर को भी तबाह कर दिया गया। इजरायल की ओर से की गयी कार्रवाई में अब तक 900 लोगों के मारे जाने की खबर है।
हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार 20 लाख की आबादी वाला गाजा पर बमबारी कर रहा है, जिसके चलते वहां इमारतें पूरी तरह तबाह हो गईं हैं। हर तरफ सिर्फ मलबा और धुआं नजर आ रहा है। इजरायली हमले में 900 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इनमें से 260 बच्चे और 200 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 4,250 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा इजराइल की सेना ने अपने क्षेत्र में हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराया है।
बता दें कि आतंकी संगठन हमास ने युद्ध की शुरुआत करते हुए गाजा से इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल पर हमास के हमले के बाद डायफ ने कहा, ‘ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म” गाजा की 16 साल की नाकेबंदी, इजरायली कब्जे और हाल की घटनाओं की पूरी श्रृंखला का जवाब था.जिसके जवाब में इजरायल लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है।