HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas War : अमेरिका Eastern Mediterranean में तैनात कर रहा दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत

Israel-Hamas War : अमेरिका Eastern Mediterranean में तैनात कर रहा दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत

इजरायल और हमास के हमले से उत्पन्न हुई नई भू राजनीतिक परिस्थितियों के बीच  विश्व के देशों में हलचल मची हुई है। इजरायल और हमास ने ताबड़तोड़ बमबाजी की।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के हमले से उत्पन्न हुई नई भू राजनीतिक परिस्थितियों के बीच  विश्व के देशों में हलचल मची हुई है। इजरायल और हमास ने ताबड़तोड़ बमबाजी की। जिससे वहां जान माल का भारी नुकसान हुआ है। खबरों के अनुसार , इजरायल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 700 हो गई, जबकि गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर इजरायल के जवाबी हमलों (counter attacks)  में कम से कम 463 अन्य लोग मारे गए। अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए अपना युद्धपोत (Warship) रवाना कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) ने रविवार (8 अक्टूबर) की रात यह आदेश दिया। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन(US Defense Secretary Lloyd Austin) ने नौसेना (Navy) के ‘फोर्ड करियर स्ट्राइक ग्रुप’ (‘Ford Carrier Strike Group’) को इजरायल की सहायता के लिए पूर्वी भूमध्य सागर (eastern mediterranean)जाने का आदेश दिया है।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च

दक्षिणी इज़राइल में, इजरायली सेना का अभी भी पूर्ण नियंत्रण नहीं है और हमास के आतंकवादी गाजा के पास कई इलाकों में इजरायली सैनिकों के साथ गोलीबारी जारी रखे हुए हैं। आईडीएफ होम फ्रंट कमांड (IDF Home Front Command)ने दक्षिण के निवासियों को एलर्ट किया है कि नागरिक घर पर ही रहें।

युद्ध के बीच, गाजा पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों में 2,300 से अधिक लोग घायल हो गए, इनमें 213 बच्चे और 140 महिलाएं शामिल हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो में गाजा पट्टी के विभिन्न इलाकों से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है और बड़े विस्फोटों की आवाजें सुनी जा रही हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...