इजरायल और हमास के बीच लगातार जंग जारी है। दो देशों के बीच हो रही जंग में अब तक बेहिसाब मौतें और चारों तरफ तबाही हुई है।
Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच लगातार जंग जारी है। दो देशों के बीच हो रही जंग में अब तक बेहिसाब मौतें और चारों तरफ तबाही हुई है। इस जंग को समाप्त करने के लिए वैश्विक शक्तियां संघर्ष विराम की कोशिश में लगी है। खबरों के अनुसार, एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम की उम्मीदें बढ़ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हमास चीफ इस्माइल हानिया युद्ध विराम पर सहमति बनाने के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचा है।
इजरायल और हमास के चल रही जंग में द्वितीय संघर्ष विराम को लेकर कतर और मिस्र की ओर से मध्यस्थता की कोशिशें की जा रही हैं। खबरों के अनुसार के अनुसार, दोनों ही देशों के बीच संघर्ष विराम को लेकर कई अहम मुद्दों पर वार्ता की गई है। द्वितीय संघर्ष विराम की शर्तों में इजरायल चाहता है कि महिलाओं और अस्वस्थ पुरुषों को भी समझौते में शामिल किया जाए और बदले में गंभीर अपराधों में इजरायली जेलों में सजा काट रहे फिलिस्तीनी लोगों को रिहा किया जाए।
काहिरा पहुंचने से पहले हानिया ने दोहा में ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा की गई उन्हें गुप्त रखा गया।