1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas War : गाजा में भूख-प्यास से तड़प रहे लोग , Putin ने नेतन्याहू से की फोन पर बात

Israel-Hamas War : गाजा में भूख-प्यास से तड़प रहे लोग , Putin ने नेतन्याहू से की फोन पर बात

इजरायल और फिलिस्तीन संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से जारी विस्फोटक युद्ध चल रहा है। आज 11वां दिन है। इस युद्ध में कई हजार लोगों की मौत ​हो गई है और लोग घायल है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hamas War : इजरायल और फिलिस्तीन संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से जारी विस्फोटक युद्ध चल रहा है। आज 11वां दिन है। इस युद्ध में कई हजार लोगों की मौत ​हो गई है और लोग घायल है। मौत और घायलों का आंक़ा रोज बढ़ता ही जा रहा है। युद्ध के बीच
सोमवार (16 अक्टूबर) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर बातचीत की। इसके साथ ही पुतिन ने कई  फिलिस्तीन नेताओं (Palestine leaders) से भी बात की है।
पुतिन ने फिलिस्तीन के नेताओं से की बात
खबरों के अनुसार, पुतिन ने बातचीत के दौरान गाजा पट्टी (Gaza Strip) में जारी युद्ध और इसके किसी क्षेत्र में न फैलने को लेकर पीएम नेतन्याहू (PM Netanyahu) से बातचीत की। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, “इजरायली पक्ष को फलस्तीन, मिस्र, ईरान और सीरिया के नेताओं के साथ आज हुए टेलीफोन पत्राचार के आवश्यक बिंदुओं के बारे में विशेष रूप से सूचित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,क्रेमलिन ने कहा, रूसी राष्ट्रपति ने “मृत इजरायलियों के परिवारों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की (expressed condolences)।”

पढ़ें :- Israel–Hamas war : हमास ने बंधक बनाए गए प्रसिद्ध इजराइली-अमेरिकी व्यक्ति का जारी किया वीडियो, इजराइल की सेना ने दिया जवाब

पुतिन ने नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की
इसके साथ ही उन्होंने इजरायली प्रधानमंत्री को स्थिति को सामान्य बनाने और हिंसा को रोकने के लिए रूस द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। रूस ने गाजा में भोजन-पानी की कमी से गहराते मानवीय संकट पर भी पीएम नेतन्याहू से बातचीत की।

क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से भी बात की, जिनसे उन्होंने गाजा से रूसी नागरिकों को निकालने में काहिरा से सहायता मांगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...