HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas war : इजरायली सेना की गोलीबारी में मारे गए तीन इजरायली बंधक, हुई बड़ी गलती

Israel-Hamas war : इजरायली सेना की गोलीबारी में मारे गए तीन इजरायली बंधक, हुई बड़ी गलती

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग लंबी होती जा रही है। इजरायली सेना गाजा पटटी के कई इलाकों पर लगातार हमला कर रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hamas war : इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग लंबी होती जा रही है। इजरायली सेना गाजा पटटी के कई इलाकों पर लगातार हमला कर रही है। इस बीच सेना से बड़ी गलती हो गई और उसने अपने ही देश के 3 लोगों को मार दिया। गोलीबारी में मारे गए तीन इजरायली नागरिकों हमास ने बंधक बनाया हुआ था। खबरों के अनुसार, इजरायली सेना की ओर से बताया गया है कि गलत पहचान के चलते की गई फायरिंग में तीनों की मौत हुई है।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च

इजरायली सेना के प्रवका डेनियल हगारी ने बताया कि ‘यह घटना उस क्षेत्र में हुई जहां इजरायली सैनिकों ने आत्मघाती हमलावरों सहित कई आतंकवादियों का सामना किया’। मरने वाले तीन इजरायली बंधकों में से दो की पहचान योतम हैम और समर तलाल्का के रूप में हुई है। हैम को केफार अजा से बंधक बनाया गया था जबकि समर तलाल्का का निरआम से अपहरण हुआ था।  इस घटना पर  इजरायली सेना ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और पारदर्शिता के साथ जांच की बात कही है।

दरअसल, हमास ने इजरायल के करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था। दोनों पक्षों के बीच करीब सात दिन के युद्ध विराम के दौरान शर्तों के तहत 110 बंधकों को हमास ने रिहा कर दिया था। बताया जा रहा है कि अभी भी 140 लोग हमास के पास हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...