1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी राज में पत्रकारों का सच बोलना भी मुश्किल, पूरे देश में लगी है अघोषित इमरजेंसी : शिवपाल सिंह यादव

बीजेपी राज में पत्रकारों का सच बोलना भी मुश्किल, पूरे देश में लगी है अघोषित इमरजेंसी : शिवपाल सिंह यादव

यूपी (UP)के अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) जिले में गुरुवार को पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश में विरोधियों को चुप कराने के लिए अघोषित इमरजेंसी (Undeclared Emergency) बीजेपी (BJP) सरकार ने लगाई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अम्बेडकर नगर। यूपी (UP)के अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) जिले में गुरुवार को पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश में विरोधियों को चुप कराने के लिए अघोषित इमरजेंसी (Undeclared Emergency) बीजेपी (BJP) सरकार ने लगाई है। विपक्षी नेता छोड़िए पत्रकारों का भी सच बोलना मुश्किल हो गया है। सच लिखने वाले पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

पढ़ें :- संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-24 घंटे CCTV निगरानी कर केजरीवाल को क्यों देखना चाहते हैं आपलोग

देवरिया हत्याकांड (Deoria Massacre) पर शिवपाल यादव ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि मौत दोनों पक्षों में हुई है, लेकिन बीजेपी नेता एक पक्ष के पीड़ितों से मिलने पहुंचे। उन्होंने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो। शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav)  ने कहा कि सपा नेता देवरिया जाने पर दोनों पक्षों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बीजेपी (BJP)  नेताओं के देविरया जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों पक्षों को सांत्वना दिया जाना चाहिए था। बता दें कि देवरिया में जमीन विवाद में छह लोगों की हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया है।

पत्रकारों को सरकार के खिलाफ संभलकर बोलने की ताकीद

शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav)  ने कहा कि देवरिया हत्याकांड (Deoria Massacre)  में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। आप नेता और राज्यसभा सांसद की गिरफ्तारी पर भी उन्होंने टिप्पणी की। शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि बीजेपी (BJP) सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है। उन्होंने कहा कि आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) की गिरफ्तारी बीजेपी (BJP)  के खिलाफ बोलने पर हुई है। देश में अघोषित इमरजेंसी (Undeclared Emergency) लगा हुआ है। पत्रकारों को भी उन्होंने संभलकर बोलने की सलाह दी है। शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने पर पत्रकार भी मुश्किल में पड़ सकते हैं।

पढ़ें :- AAP सांसद संजय सिंह पहुंचे रामपुर, कहा- भाजपा की ज़ब्त हो रही है ज़मानत, INDIA गठबंधन की बन रही है सरकार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...