1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लोकसभा के चुनाव में जो संकेत आए हैं उसे साफ है हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

लोकसभा के चुनाव में जो संकेत आए हैं उसे साफ है हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। हरियाणा विधानसभा से पहले बहुजन समाज पार्टी व इण्डियन नेशनल लोकदल के बीच गठबंधन का एलान हो गया है। वहीं, कांग्रेस और भाजपा भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। हरियाणा विधानसभा से पहले बहुजन समाज पार्टी व इण्डियन नेशनल लोकदल के बीच गठबंधन का एलान हो गया है। वहीं, कांग्रेस और भाजपा भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इस बीच हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, हरियाणा में इस बार कांग्रेस की जीत होगी।

पढ़ें :- Viral video: सीएम योगी के पास पहुंचा एक बच्चा, CM ने पूछा क्या चाहिए? उसने कान में बोला-चिप्स चाहिए...

मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, लोकसभा के चुनाव में जो संकेत आए हैं उससे साफ है कि हरियाणा की 36 बिरादरी फैसला कर चुकी है कि आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी। 90 हल्कों में भाजपा के वोट कम हुई और कांग्रेस की बढ़ी है। किसी प्रदेश में ऐसा नहीं हुआ है जो हरियाणा में हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा का मुकाबला है। वोट काटू की कोई जगह नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...