बारिश के मौसम में कई तरीके के कीड़े मकोड़े दिखते हैं जैसे कि चींटा ,मक्खी और कॉकरोच ये सब इस समय में बाहर निकलते हैं। इस मौसम में दीमक लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर एक बार दीमक लग जाता है तो पूरे घर में फ़ैल जाता है। दीमक के लगने से आपके कीमती फर्नीचर पूरी तरह बेकार कर सकती है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएँगे जिससे आप अपने समान को बचा सकें
Rainy Season :बारिश के मौसम में कई तरीके के कीड़े मकोड़े दिखते हैं जैसे कि चींटा ,मक्खी और कॉकरोच ये सब इस समय में बाहर निकलते हैं। इस मौसम में दीमक लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर एक बार दीमक लग जाता है तो पूरे घर में फ़ैल जाता है। दीमक के लगने से आपके कीमती फर्नीचर पूरी तरह बेकार कर सकती है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएँगे जिससे आप अपने समान को बचा सकें
दीमक कैसे समान को खराब करता है
दीमक अंदर ही अंदर लकड़ी को खोखला बना देती है। जिसके बारे में आपको नहीं पता चलता है। जब चीजें अंदर से पूरी तरह से खराब हो जाती हैं तो आपको अहसास होता है कि दीमक लगी है। इस बारशि के मौसम में दीमक लगने से पहले ये असरदार उपाय कर लें। अगर कहीं दीमक लगी है या लगने की आशंका है तो इस ट्रिक से खत्म किया जा सकता है।
दीमक भगाने का सरल तरीका
बोरिक एसिड- कीड़े मकोड़े भागने के लिए बोरिक एसिड बहुत ही फायदेमंद है। घर को दीमक से बचाने के लिए सफेद पाउडर सबसे ज़रूरी है। ये कॉकरोच और दीमक जैसे इन्सेक्ट को दूर भगाता है। सबसे पहले बोरिक एसिड में थोड़ा सा पानी डालकर गोलियां बना लें और जहां दीमक लगे हो वहीं रख दें।
नीम का तेल – नीम जिसे हम लोग एक दवा के रूप में मानते हैं। दीमक को भगाने के लिए नीम का तेल बहुत ही असरदार होता है इससे कॉकरोच ,खटमल जैसे कीड़े दूर भागते हैं। बारिश में अपने घर के फर्नीचर या दरवाजों पर हल्का नीम का तेल लगा दें। जहां दीमक लगी है या पहले लगी थी उस जगह पर भी छिड़क दें।
नमक – हर घर में नमक का इस्तमल किया जाता है। आप अपने घर में नामक का उपाय करे। नमक में दीमक भगाने का गुण पाया जाता है। इसीलिए आप अपने खिड़की ,दरवाजे और टेबल के आसपास छिड़क दें। ऐसा करने से दीमक नष्ट हो जाएगा।
सिरका नींबू – सिरका और नींबू को अच्छी तरह मिक्स कर लें फिर अपने घर की खिड़की और दरवाजे पर छिड़क दें।ऐसे करने से आपके घर में दीमक कभी नही प्रवेश कर पाएगा ।