बैंक खातों (Bank Accounts)को सीज किए जाने से परेशान कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है। आईटी ट्रिब्यूनल कोर्ट (IT Tribunal Court) ने फ्रीज किए गए खातों को बहाल कर दिया है। इसकी पुष्टि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Congress Rajya Sabha MP Vivek Tankha) ने की है। इस मामले में अगली सुनवाई बुधवार को होगी।
नई दिल्ली। बैंक खातों (Bank Accounts)को सीज किए जाने से परेशान कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है। आईटी ट्रिब्यूनल कोर्ट (IT Tribunal Court) ने फ्रीज किए गए खातों को बहाल कर दिया है। इसकी पुष्टि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Congress Rajya Sabha MP Vivek Tankha) ने की है। इस मामले में अगली सुनवाई बुधवार को होगी।
वकील तन्खा (Vivek Tankha) ने आयकर विभाग (Income Tax Fepartment) की कार्रवाई के खिलाफ आज दिल्ली की आईटी ट्रिब्यूनल कोर्ट (IT Tribunal Court) का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कोर्ट को पार्टी के सारे खाते फ्रीज करने से उत्पन्न हुई परेशानियों की जानकारी दी, जिसके बाद अदालत ने बुधवार तक खातों पर लगी रोक को हटाने का निर्देश दिया। इससे पहले देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास बड़ा आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था। पार्टी के पास उसके कर्मचारियों को वेतन और यहां तक की बिजली बिल का भुगतान करने तक के पैसे के लाले पड़ गए थे।
पार्टी के प्रवक्ता अजय माकन (Ajay Maken) ने शुक्रवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आयकर विभाग (Income Tax Fepartment) ने 2018-19 के आयकर रिटर्न के आधार पर कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग (Income Tax Fepartment) ने इन दोनों खातों से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी का भी आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे अकाउंट में जो भी क्राउडफंडिंग से जुटाई गई राशि है, उसे हमारी पहुंच से दूर कर दिया गया है।
माकन ने कहा कि चुनाव के एलान से महज दो हफ्ते पहले ही विपक्षी पार्टी का अकाउंट फ्रीज (Account Freeze) कर दिया गया। यह लोकतंत्र को फ्रीज करने जैसा है। माकन ने बताया कि इस खाते में एक महीने की सैलरी भी दी है। हमने आयकर विभाग (Income Tax Fepartment) को उन दानकर्ताओं के नाम भी दिए हैं।
माकन ने कहा कि हमें एक दिन पहले ही जानकारी मिली थी कि बैंकों को हम जो चेक भेज रहे थे, उनका निपटारा नहीं हो पा रहा था। जांच पर पता चला कि यूथ कांग्रेस का बैंक अकाउंट फ्रीज (Bank Account Freeze) कर दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के खाते भी बंद होने की बात सामने आई। कुल चार अकाउंट फ्रीज (Account Freeze)किए गए हैं। आयकर विभाग (Income Tax Fepartment) की तरफ से बैंकों को यह निर्देश दिया गया है कि हमारे कोई भी चेक स्वीकार न करें और हमारे खातों में जो भी राशि है उसे रिकवरी के लिए रखा जाए।”
भाजपा पर लगाए आरोप
माकन ने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले को लेकर आयकर अपीलीय अधिकरण (Income Tax Appellate Tribunal) का रुख किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि न्यायपालिका लोकतंत्र की रक्षा करेगी। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या वे यही चाहते हैं कि देश में सिर्फ एक ही पार्टी रहे। उन्होंने कहा कि अगर किसी के खाते सील होने चाहिए तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के होने चाहिए क्योंकि उन्होंने ‘असंवैधानिक’ चुनावी बॉन्ड के जरिए कॉर्पोरेट जगत से पैसे लिए हैं।
‘हमारे पास बिजली का बिल भरने के पैसे भी नहीं’
कांग्रेस के ट्रेजरर अजय माकन (Congress Treasurer Ajay Maken) ने कहा कि अभी कांग्रेस के पास खर्च करने के लिए पैसे तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास बिजली के बिल देने के लिए, अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए तक राशि नहीं बची है। उन्होंने कहा कि इससे हर चीज पर प्रभाव पड़ेगा। न सिर्फ न्याय यात्रा, बल्कि सभी तरह की राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होंगी।