दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। इस हिंसा में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं। इसके साथ ही उपद्रवियों की सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के जरिए शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। इस हिंसा के पीछे साजिश के सबूत तलाशने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (FSL) की टीम ने सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत एकत्रित कर रही है।
Jahangirpur Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। इस हिंसा में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं। इसके साथ ही उपद्रवियों की सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के जरिए शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। इस हिंसा के पीछे साजिश के सबूत तलाशने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (FSL) की टीम ने सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत एकत्रित कर रही है।
FSL की टीम जांच के लिए वहां पहुंची है, जहां पर हिंसा के निशान देखने को मिले। उधर, क्राइम ब्रांच भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक इस मामले में 21 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। बता दें कि, हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी।
शोभायात्रा जहांगीरपुरी के पहुंचते ही दो पक्षों के बीच बवाल हो गया। देखते ही देखते वहां पर जमकर बवाल हो गया। कहा जा रहा है कि एक पक्ष की तरफ से घरों की छत से पथराव किया गया। इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ किया गया। वहीं, वायरल हो रही वीडियो में कुछ उपद्रवी गोली भी चलाते हुए दिख रहे हैं।