दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। इस हिंसा में गिरफ्तार दो आरोपी अंसार व असलम को कोर्ट ने सोमवार तक पुलिस कस्टडी में सौंपने का निर्देश दिया है। इसके साथ्ज्ञ ही 12 अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Jahangirpur Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। इस हिंसा में गिरफ्तार दो आरोपी अंसार व असलम को कोर्ट ने सोमवार तक पुलिस कस्टडी में सौंपने का निर्देश दिया है। इसके साथ्ज्ञ ही 12 अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्य आरोपी अंसार व असलम ने एक बार फिर से अपनी दबंगई दिखाई। रोहिणी कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्य आरोपियों ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दींं। अंसार ने गेट पर मीडियाकर्मियों को देखकर फिल्मी अंदाज में ‘पुष्पा’ का एक्शन किया। इतना ही नहीं आरोपी लगातार मुस्कुराता रहा। उसके चेहरे से साफ देखा जा सकता है कि उसे पुलिस की कार्रवाई का कोई डर नहीं है।
बता दें कि, जहांगीपुर हिंसा के बाद वहां पर सख्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन पूरे क्षेत्र में ड्रोन से नजर रख रही है। पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के दो इलाकों पर ड्रोन को तैनात कर रखा है क्योंकि इन इलाकों में पहले भी हिंसा हुई थी।