Jahangirpuri Violence : विश्व हिंदू परिषद ( VHP ) ने हनुमान जनमोत्सव शोभायात्रा (Hanuman Janmotsav procession) के दिन दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) को बड़ी साजिश करार दिया। इसके साथ ही इसकी जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की है। विहिप ने कहा कि यह कोई सामान्य हमला नहीं है बल्कि एक पूर्व नियोजित आतंकवादी हमला (Terrorist Attack) था।
Jahangirpuri Violence : विश्व हिंदू परिषद ( VHP ) ने हनुमान जनमोत्सव शोभायात्रा (Hanuman Janmotsav procession) के दिन दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) को बड़ी साजिश करार दिया। इसके साथ ही इसकी जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की है। विहिप ने कहा कि यह कोई सामान्य हमला नहीं है बल्कि एक पूर्व नियोजित आतंकवादी हमला (Terrorist Attack) था।
विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन (VHP International Joint General Secretary Surendra Jain) ने दावा किया कि दिल्ली में जिहादी आतंकवाद का बम टिक-टिक कर रहा है, जो कभी भी फट सकता है। सुरेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज आतंकवादियों के स्लीपर सेल (sleeper cell of terrorists) बन गए हैं। मेरी केंद्र की मोदी सरकार से मांग है कि एनआईए से जांच (NIA Investigation) कराई जानी चाहिए क्योंकि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा शामिल है।
विहिप नेता ने आगे कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) के लिए निश्चित रूप से जिहादी मानसिकता जिम्मेदार है और ऐसा भारत या दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रहा है। इस हमले को लेकर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सामान्य हमला नहीं है। यह दिल्ली में हनुमान जनमोत्सव शोभायात्रा (Hanuman Janmotsav procession) पर पूर्व नियोजित आतंकवादी हमला (Terrorist Attack) है।
दिल्ली पुलिस ने राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जनमोत्सव शोभायात्रा (Hanuman Janmotsav procession) के दौरान हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें हिंसा का पीछे का मास्टरमाइंड अंसार और एक अन्य व्यक्ति असलम शामिल है, जिसने कथित तौर पर एक सब-इंस्पेक्टर पर गोली चलाई थी।