HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir: घात लगाए बैठे आतंकियों ने सेना के वाहनों को बनाया निशाना, 4 जवान शहीद, हथियार लूटे जाने की आशंका

Jammu and Kashmir: घात लगाए बैठे आतंकियों ने सेना के वाहनों को बनाया निशाना, 4 जवान शहीद, हथियार लूटे जाने की आशंका

Terrorist attack in Rajouri: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकियों ने सेना के दो वाहनों को निशाना बनाया। जिसमें 4 जवान शहीद हो गए। इस हमले में 3 जवान घायल भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Terrorist attack in Rajouri: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकियों ने सेना के दो वाहनों को निशाना बनाया। जिसमें 4 जवान शहीद हो गए। इस हमले में 3 जवान घायल भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना के वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। दहशतगर्दों ने ग्रेनेड दागे, फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। कुछ जवानों के हथियार भी ले भागने की आशंका है। दोपहर करीब 3:45 बजे हुए हमले में 4 जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि जवानों और आतंकियों के बीच आमने-सामने लड़ाई हुई। शहीद हुए सैनिकों में दो के शव क्षत-विक्षत मिले।

सूत्रों के मुताबिक, यह हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली (DKG) नाम के इलाके में हुआ है। ये वाहन जवानों को लेकर सुरनकोट और बफलियाज जा रहे थे, जहां बुधवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...