सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए पांच एके राइफल्स, सात पिस्तौल, चार हैंड ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान चला रही है।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीरी के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को ये कामयाबी हाथ लगी है। खुफिया एजेंसियों से इनपुट के बाद सेना, बीएसएफ और पुलिस की टीम संयुक्त सर्च अभियान चल रही थी। सुरक्षाबलों का ये सर्च अभियान कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में बीते 15 से 18 अगस्त के बीच चला।
बरादम हुए ये हथियार
सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए पांच एके राइफल्स, सात पिस्तौल, चार हैंड ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान चला रही है।
लश्कर-ए-तैयबा के दो मददगार गिरफ्तार
इसके साथ ही घाटी के सोपोर जिला में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के दो ओजीडब्ल्यूएस (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आठ राउंड पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आतंकी मददगारों से पूछताछ की जा रही है।