Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले के कुलगाम (Kulgam) में आतंकियों ने एक सरपंच और उनकी पत्नी को गोलियों से भून दिया। ये घटना सोमवार दोपहर हुई है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अनंतनाग के लाल चौक इलाके में आतंकियों ने रेडवानी वाला से भाजपा (BJP) सरपंच गुलाम रसूल डार (Ghulam Rasool Dar) और उनकी पत्नी पर अंधाधुंध फायरिंग की।
Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले के कुलगाम (Kulgam) में आतंकियों ने एक सरपंच और उनकी पत्नी को गोलियों से भून दिया। ये घटना सोमवार दोपहर हुई है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अनंतनाग के लाल चौक इलाके में आतंकियों ने रेडवानी वाला से भाजपा (BJP) सरपंच गुलाम रसूल डार (Ghulam Rasool Dar) और उनकी पत्नी पर अंधाधुंध फायरिंग की।
गोली लगने से दोनो घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चल रहा है। बता दें कि सरपंच गुलाम रसूल डार कुलगाम भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष के अध्यक्ष भी थे।
भाजपा (BJP) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर (Altaf Thakur) ने अनंतनाग (Anantnag) आतंकवादी हमले में गुलाम रसूल डार (Ghulam Rasool Dar) और उनकी पत्नी की हत्या की निंदा की है। ठाकुर ने कहा कि निर्दोष लोगों पर हमला और उनकी हत्या आतंकियों की हताशा को दर्शाता है। ठाकुर ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही पुलिस से हमलावरों को पकड़ने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने का आग्रह किया है।