जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमले की खबर आ रही है। यहां पर आतंकियों ने भीड़भाड़ वाले संडे बाजार में ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना पर जम्मू कश्मीर मे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान आया है।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमले की खबर आ रही है। यहां पर आतंकियों ने भीड़भाड़ वाले संडे बाजार में ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना पर जम्मू कश्मीर मे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान आया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, आतंकवादियों ने टीआरसी के पास एक भरे बाजार में ग्रेनेड से हमला किया, जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घायल लोगों को केवल कुछ छर्रे लगे हैं। घटना के तुरंत बाद, पूरे क्षेत्र को सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिया गया ताकि हमलावरों को पकड़ा जा सके।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के रविवार बाजार में निर्दोष खरीददारों पर हुए ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, श्रीनगर के ‘रविवार बाजार’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।