जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने यहां से आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया है और उसके पास से करीब छह किलो आईईडी को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस और सुरक्षाबलों की तरफ से जांच जारी है।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने यहां से आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया है और उसके पास से करीब छह किलो आईईडी को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस और सुरक्षाबलों की तरफ से जांच जारी है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलवामा पुलिस ने आतंकी मददगार इशफाक अहमद वानी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आतंकी इशफाक पुलवामा के अरिगाम इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से करीब छह किलो वजनी आईईडी जब्त किया है। कहा जा रहा है कि इशफाक कोई बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस अब उसके संगठन और उससे जुड़े लोगों के बारे में ब्योरा जुटा रही है।
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
उत्तर कश्मीर में लगातार तीन मुठभेड़ों के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संयुक्त सुरक्षबलों द्वारा पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को जमीनी स्तर पर तैनात किया गया है, हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।