1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir: मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, एक दिन पहले सेना पर किया था हमला

Jammu and Kashmir: मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, एक दिन पहले सेना पर किया था हमला

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ का आज दूसरा दिन है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले अखनूर सेक्टर के एक गांव में मंगलवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के खिलाफ यह आपरेशन चलाया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ का आज दूसरा दिन है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले अखनूर सेक्टर के एक गांव में मंगलवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के खिलाफ यह आपरेशन चलाया। आतंकवादियों ने सोमवार सुबह नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सेना के काफिले में शामिल एंबुलेंस पर हमला करने की कोशिश की थी। हालांकि, सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शक है कि आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...