HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : कांग्रेस की पांच गारंटी,25 लाख रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर टैक्स फ्री लोन तक जानें सब कुछ

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : कांग्रेस की पांच गारंटी,25 लाख रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर टैक्स फ्री लोन तक जानें सब कुछ

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election 2024) में राजनीतिक पार्टियों की ओर से जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर टैक्स फ्री लोन समेत 5 गारंटी देने का वादा किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जम्मू। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election 2024) में राजनीतिक पार्टियों की ओर से जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर टैक्स फ्री लोन समेत 5 गारंटी देने का वादा किया है।

पढ़ें :- Video-सीएम योगी ने शेर सुनाकर विपक्ष पर कसा तंज, बोले- 'बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू,लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं...'

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को घोषणा की कि अगर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आता है तो वे पांच बड़ी गारंटी देंगे। इनमें से एक प्रमुख वादा जम्मू-कश्मीर में हर परिवार को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का है। उन्होंने अनंतनाग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराया और कश्मीरी पंडित प्रवासियों के पुनर्वास के वादे को पूरा करने की शपथ ली।

पढ़ें :- झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी,हम BJP की नफरत और अन्याय की राजनीति कामयाब नहीं होने देंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस की गारंटी

🔹 परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 3,000 रुपए

🔹 1 लाख खाली पदों पर भर्ती

🔹 परिवार के हर सदस्य को 11 किलो चावल

🔹25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा

पढ़ें :- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दो साल कार्यकाल पूरे होने पर राहुल गांधी ने बधाई दी, खिलाया केक

🔹 स्वयं सहायता समूहों में शामिल महिलाओं को 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन देख BJP बौखला गई है, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि BJP के लोग INDIA गठबंधन की एकता को देखकर डर गए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 1 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। जैसे ही हमारी सरकार आएगी, वैसे ही इन पदों को भरा जाएगा। यहां हजारों सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं, उन्हें शुरू किया जाएगा। हमारी सरकार आते ही पर्यटन, मैन्युफैक्चरिंग, जॉब, स्कूल पर फोकस करेंगे। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सभी को 15-15 लाख रुपए देंगे। हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे। विदेश से काला धन वापस लाएंगे, लेकिन किया कुछ भी नहीं। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करते हैं। अनंतनाग एक ऐतिहासिक महत्त्व रखने वाली जगह है। यहां मौजूद अमरनाथ जी की गुफा के दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं, क्योंकि यह धार्मिक एकता का स्थल है। आज BJP यहां के लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो कभी कामयाब नहीं होंगे। हम सब एक हैं और हमेशा एक रहेंगे।

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)  ने कहा कि लोग समझते हैं कि यह सिर्फ एक राज्य का चुनाव है, इसका कोई विशेष महत्व नहीं है। लेकिन यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि किसी राज्य में होने वाली समस्याओं के लिए लड़ने वाला प्रतिनिधि होना चाहिए। मैंने अपने 60 साल के राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा कि किसी राज्य को Union territory बनाया गया हो।

जम्मू-कश्मीर में पहले 11 किलो चावल मिलता था, आज केवल 5 किलो मिल रहा है। इससे पता चलता है कि गरीबों का हमदर्द कौन है। कांग्रेस की सरकार फूड सिक्योरिटी बिल लेकर आई। यही कांग्रेस और BJP में फर्क है। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि आप लोग सिर्फ भाषण देने वालों पर नहीं, काम करने वालों पर भरोसा कीजिए।

 

पढ़ें :- Wayanad Lok Sabha bypoll : प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, सोनिया-राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे रहे मौजूद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...