HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jammu-Kashmir : कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir : कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) क्षेत्र में मंगलवार रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी (Search Operation Continues) है। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) क्षेत्र में मंगलवार रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी (Search Operation Continues) है। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। भारतीय सेना (Indian Army)  की चिनार कोर (Chinar Corps)  ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन की जानकारी शेयर की। इससे पहले उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के सीमांत जिले कुपवाड़ा (Border District Kupwara) के लोलाब में मंगलवार को सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

पढ़ें :- Pentagon Report Revealed : चीन ने LAC पर 1.2 लाख सैनिक, टैंक, हॉवित्जर, मिसाइल और भारी हथियारों के साथ बॉर्डर पर बढ़ा रहा ताकत

भारतीय सेना (Indian Army) की चिनार कोर (Chinar Corps) ने बताया कि कुपवाड़ा (Kupwara)  के कोवुत में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना (Indian Army)  और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) द्वारा 23 जुलाई को एक संयुक्त खोज अभियान (Joint Search Operation) शुरू किया गया था। 24 जुलाई को सतर्क सैनिकों द्वारा संदिग्ध गतिविधि देखी गई और चुनौती दी गई, जिसके जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। एक आतंकवादी को मार गिराया गया और एक एनसीओ (NCO) घायल हो गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...