HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu Tragic Bus Accident: जम्मू में दर्दनाक बस हादसा, दस की मौत कई घायल, राष्ट्रपति ने जताया शोक

Jammu Tragic Bus Accident: जम्मू में दर्दनाक बस हादसा, दस की मौत कई घायल, राष्ट्रपति ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Jammu Tragic Bus Accident: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। वहीं कई को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- बस्तर में चुनाव से ड्यूटी करके लौट रहे सीआरपीएफ जवानों की बस पलटने से हादसा, 10 जवान घायल

हादसे में अब तक दस लोगों के मौत को सूचना आई है। घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जब यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बस अमृतसर से वैष्णो देवी कटरा (Vaishno Devi Katra) जा रही थी।

पढ़ें :- Haryana school bus accident update: घायल बच्चों ने बताया नशे में था ड्राईवर, CM बोले- "दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई"

कुछ घायलों ने मौके पर ही तोड़ा दम

आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य चलाया और सभी घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया।  इस घटना (Bus Accident) में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।  बस में करीब 70-75 लोग सवार थे जिसमें से कुछ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं, कुछ को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे। मृतकों के शव पंचनामे के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

वहीं जम्मू कश्मीर के एली मनोज सिन्हा ने जताया शोक

वहीं जम्मू कश्मीर के एली मनोज सिन्हा ने हादसे पर शोक जताया है। दर्दनाक बस हादसे (Bus Accident) को लेकर जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि लोगों की मौत से बेहद आहत हूं।

पढ़ें :- Fire broke out in Mahakal temple: उज्जैन के महाकाल मंदिर में लगी आग, भस्म आरती के दौरान हुआ हादसा, पुजारी समेत 13 लोग झुलसे

शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। घायलों को हर संभव सहायता और उपचार प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं।

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जम्मू में हुए बस हादसे (Bus Accident) पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया है।

 

पढ़ें :- कानपुर के घाटमपुर में अनियंत्रित बस गड्डे में गिरने से हादसा, तीन छात्रों की मौत, कई घायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...