HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jaunpur News : मृतक आरक्षी की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, बाबूसिंह कुशवाहा बोले- गनर मौत मामले की हो जांच

Jaunpur News : मृतक आरक्षी की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, बाबूसिंह कुशवाहा बोले- गनर मौत मामले की हो जांच

जौनपुर जिले (Jaunpur District) भाजपा नेता मनोज सिंह (BJP leader Manoj Singh) की सुरक्षा में तैनात सरकारी गनर आरक्षी रत्नेश प्रजापति (Constable Ratnesh Prajapati) की गोली लगने से मौत के मामले में मृतक पत्नी के आरोप ने जहां घटना को नया मोड़ दे दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जौनपुर। जौनपुर जिले (Jaunpur District) भाजपा नेता मनोज सिंह (BJP leader Manoj Singh) की सुरक्षा में तैनात सरकारी गनर आरक्षी रत्नेश प्रजापति (Constable Ratnesh Prajapati) की गोली लगने से मौत के मामले में मृतक पत्नी के आरोप ने जहां घटना को नया मोड़ दे दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जौनपुर लोकसभा सीट (Jaunpur Lok Sabha Seat) से सपा सांसद बाबूसिंह कुशवाहा (SP MP Babu Singh Kushwaha) पोस्टमार्टम हाउस (Postmortem House) पहुंचकर मृतक आरक्षी के पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। साथ ही परिवार जनों की मांग पर मुहर लगाते हुए घटना के निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। साथ ही मृतक सिपाही के परिवार को एक करोड़ रूपये का मुआवजा राशि देने की मांग प्रदेश सरकार से किया है।

पढ़ें :- जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या, बेटे का सिर गोद में रखकर बिलखती रही मां

सांसद बाबूसिंह कुशवाहा (MP Babu Singh Kushwaha) दल बल के साथ पोस्टमार्टम हाउस (Postmortem House) पहुंचे और गोली काण्ड के बाबत जानकारी लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारी द्वारा असलहा सफाई के दौरान घटना को लेकर दिए बयान को सिरे से खारिज कर दिया । कहा कि अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे। पंचनामा में गन सफाई के दौरान गोली चलना दिखाना गलत है। घटना की एफआईआर दर्ज करके निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी द्वारा अस्पताल ले जाने वाले बयान भी गलत हैं। रात में रत्नेश को गोली लगी और छह बजे सुबह उसे अस्पताल ले जाया गया। इसलिए घटना संदिग्ध लग रही है, जांच होना जरूरी है। सांसद कुशवाहा ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि आरक्षी के परिवार को सुरक्षा दिया जाए और परिवार को एक करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाए।

वह आत्महत्या नहीं कर सकते , उनकी हत्या की गई है : मृतक आरक्षी की पत्नी 

मृतक आरक्षी की पत्नी ने कहा कि पुलिस जिस तरह से बयान दे रही है उसकी नीयत पर शक हो रहा है। पोस्टमार्टम हाउस (Postmortem House) पर मौजूद मृतक आरक्षी की पत्नी ने मीडिया के समक्ष बयान देते हुए अपने साथ न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा कि रात में दस बजे के आस पास मुझसे मेरे पति से बात हुई सब कुछ ठीक था। वह आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। उनकी हत्या की गई है। घटना की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच करायी जाए और हमारे साथ न्याय होना चाहिए।

पढ़ें :- भाजपा नेता के बेटे का पाकिस्तानी लड़की से हुआ ऑनलाइन निकाह; लाहौर की रहने वाली है दुल्हन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...