1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jaunpur News: कच्चा मकान गिरने से मलबे की चपेट में आए पांच लोगों की मौत, छह लोग घायल

Jaunpur News: कच्चा मकान गिरने से मलबे की चपेट में आए पांच लोगों की मौत, छह लोग घायल

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर (jaunpur) में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गयी है, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया, जिसके मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गयी। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उनका उपचार चल रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर (jaunpur) में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गयी है, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया, जिसके मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गयी। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उनका उपचार चल रहा है।

पढ़ें :- हादसा:ईट भठ्ठे की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल:सभी आए थे झांरखंड से,Video

शहर कोतवाली इलाके के बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में गुरुवार देर रात कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। ये हादसा बीते देर रात हुआ। इस हादसे में चांदनी (18), शन्नो (55), गयासुद्दीन (17), मोहम्मद असाउददीन ( 19), हेरा( 10) व स्नेहा (12), संजीदा (37), मोहम्मद कैफ (8), मिस्बाह (18) व पड़ोस के अजीमुल्लाह (68) दब गए। स्थानीय लोगों व जिला प्रशासन ने दबे लोगों को निकाल कर घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने संजीदा पुत्री जमालुद्दीन, अजीमुल्ला पुत्र कतवारू, मोहम्मद कैफ पुत्र जमालुद्दीन, मोहम्मद सेफ पुत्र जमालुद्दीन व मिस्बाह पुत्री जमालुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी मौके पर पहुंचे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...