बॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'पठान' के पश्चात् शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लेकर प्रशंसकों के बीच जबरदस्त क्रेज है। वही इस बज को बरकरार रखते हुए निर्माताओं ने जवान फिल्म का पहला गाना 'जिंदा बंदा' रिलीज किया।
Jawan Song Zinda Banda: बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘पठान’ के पश्चात् शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर प्रशंसकों के बीच जबरदस्त क्रेज है। वही इस बज को बरकरार रखते हुए निर्माताओं ने जवान फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज किया।
आपको बता दें, गाने में शाहरुख के डायलॉग, जबरदस्त लुक और जानदार डांस ने प्रशंसकों के दिलों में खलबली मचा दी है। गाने को रिलीज हुए महज घंटाभर ही हुआ है, और ये लाखों में व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है।
गाने में शाहरुख IPS जवान बने दिखाई दे रहे हैं। सेटअप पूरा जेल का बनाया गया है, जहां वो फीमेल कैदियों के बीच नाचते-थिरकते दिखाई दे रहे हैं। इस गाने में साउथ स्टार प्रयामणि और बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की एंट्री होती नजर आ रही हैं। कैदी बनीं दोनों अभिनेत्री शाहरुख के साथ ताल से ताल मिला कर ठुमके लगा रही हैं।