रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 46वें एजीएम को संबोधित करते हुए कहा कि जियो के एयर फाइबर (Jio Air Fiber) गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा।
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 46वें एजीएम को संबोधित करते हुए कहा कि जियो के एयर फाइबर (Jio Air Fiber) गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बताया कि जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) , 5G नेटवर्क (5G Network) और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायरलेस ब्राडबैंड सर्विस (Wireless Broadband Service) देगा। दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) के उतरने से उथल पुथल की संभावना है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की आम सभा में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि 1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस (Optical Fiber Service) , जियो फाइबर (Jio Fiber) से जुड़े हैं। अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है। जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी। इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। जियो एयर फाइबर के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा।” मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि 2जी मुक्त भारत के लिए जियो भारत फोन है।
जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी तक फैला
46वें एजीएम (46th AGM) के दौरान कंपनी ने बताया कि जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी तक फैला हुआ है। ऑप्टिकल फाइबर पर ग्राहक औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करता है, जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है।
‘जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म’ और ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ के लॉन्च की घोषणा
वार्षिक आम सभा में जियो एयर फाइबर के साथ ही ‘जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म’ और ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ के लॉन्च की भी घोषणा की गई। लॉन्च की घोषणा करते हुए जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि, “हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहे हैं जो भारतीय उद्यमों, छोटे व्यवसायों और प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप्स के डिजिटल दुनिया के साथ इंटरेक्शन के तरीकों को बदल देगा।