HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. JIO MAMI Film Festival 2023: मामी फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारों ने बिखेरे जलवे, वाइट गाउन में देसी गर्ल ने लूटी महफिल

JIO MAMI Film Festival 2023: मामी फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारों ने बिखेरे जलवे, वाइट गाउन में देसी गर्ल ने लूटी महफिल

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने शुक्रवार यानी बीते कल को मुंबई में Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 की शुरुआती रात में अपने शानदार लुक से ग्लैमर का स्तर बढ़ा दिया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

JIO MAMI Film Festival 2023: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने शुक्रवार यानी बीते कल को मुंबई में Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 की शुरुआती रात में अपने शानदार लुक से ग्लैमर का स्तर बढ़ा दिया।

पढ़ें :- Priyanka Chopra Sunlight Photos: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की सनलाइट की तस्वीरें, कैप्शन में लिखा- सूरज के साथ खेलना

सफेद पारदर्शी गाउन पहने प्रियंका (Priyanka Chopra) बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपना मेकअप हेवी रखा और अपने बालों को स्लीक बन में बांधा हुआ था। ‘दोस्ताना’ अभिनेता ने मैचिंग सफेद लंबे कोट और न्यूनतम आभूषण के साथ अपना लुक पूरा किया।


प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर गाला नाइट के लिए अपने लुक की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट @mumbaifilmfestival।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

पढ़ें :- व्हाइट एंड ब्लू कॉर्सेट और ग्रे जैकेट के साथ कैप में एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट Priyanka Chopra

27 अक्टूबर, शुक्रवार की रात जियो मामी फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में जब ‘स्त्री 2’ एक्टर अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ हाथों में हाथ डाले पहुंचे तो मुस्कुरा रहे थे. राजकुमार राव भूरे रंग के सूट में बहुत अच्छे लग रहे थे, जिसे उन्होंने एक कुरकुरी सफेद शर्ट के साथ पेयर किया था.

जियो मामी फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में पहुंची प्रसिद्ध फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने काले रेशम का काफ्तान आउट पहना हुआ था. आर्चीज़ निर्देशक ने साइड-पार्टेड हेयरडू, एक स्लिंग बैग और स्टेटमेंट सिल्वर ज्वैलरी के साथ अपना लुक पूरा किया.

यंग एक्ट्रेस शनाया कपूर, जिन्हें सितारों से सजे कार्यक्रम में देखा गया, पन्ना हरे रंग की स्ट्रैप ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को वेवी हेयरस्टाइल, डेवी मेकअप और कम से कम ज्वैलरी के साथ पूरा किया.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...