HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Join Indian Army : ना गवाएं सरकारी नौकरी का मौका, 6 सितंबर तक करा सकते हैं सेना भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन

Join Indian Army : ना गवाएं सरकारी नौकरी का मौका, 6 सितंबर तक करा सकते हैं सेना भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन

इंडियन आर्मी ने नागरकोइल (कन्याकुमारी) रिक्रूटमेंट रैली के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इस आर्मी भर्ती रैली ( Indian army recruitment rally ) के लिए 6 सितंबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है जबकि पहले अंतिम तिथि 30 अगस्त थी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Join Indian Army: इंडियन आर्मी ने नागरकोइल (कन्याकुमारी) रिक्रूटमेंट रैली के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इस आर्मी भर्ती रैली ( Indian army recruitment rally ) के लिए 6 सितंबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है जबकि पहले अंतिम तिथि 30 अगस्त थी। रैली नागरकोइल के अरिगनार अन्ना स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगी। तिरुनेलवेली और तेनकाशी जिलों के अभ्यर्थियों को अगर ऑनलाइन एप्लाई करने में दिक्कत आती है तो वह recruiting0443.tn@nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।नोटिफिकेशन के मुताबिक रैली का आयोजन 15 सितंबर से किया जाएगा। एडमिट कार्ड 6 सितंबर से जारी किए जाएंगे। हालांकि अभी तक आर्मी की तरफ से कोई लेटेस्ट अपडेट जारी नहीं किया गया है। इस सेना भर्ती रैली में तमिलनाडु के 16 जिलों के युवा हिस्सा ले सकेंगे।

पढ़ें :- CBI Recruitment: CBI ने 253 पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई

इन पदों के लिए कर सकते हैं एप्लाई
सिपाही – जनरल ड्यूटी (ऑल आर्म्स)
– आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही टेक्निकल
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही टेक एविएशन
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

पढ़ें :- IBPS Recruitment: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर टेक्निकल
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
– 10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी ।

सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 98 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
– 8वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...