HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जेपी नड्‌डा राज्यसभा में सदन के नेता बनाए गए, पीयूष गोयल की ली जगह

जेपी नड्‌डा राज्यसभा में सदन के नेता बनाए गए, पीयूष गोयल की ली जगह

भाजपा ने जेपी नड्डा (JP Nadda) को राज्यसभा में सदन का नेता बनाने का फैसला किया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) सदन में यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन उत्तर मुंबई लोकसभा सीट (North Mumbai Lok Sabha Seat) से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अब जेपी नड्डा (JP Nadda)  को ये दायित्व सौंपा गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा ने जेपी नड्डा (JP Nadda) को राज्यसभा में सदन का नेता बनाने का फैसला किया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) सदन में यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन उत्तर मुंबई लोकसभा सीट (North Mumbai Lok Sabha Seat) से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अब जेपी नड्डा (JP Nadda)  को ये दायित्व सौंपा गया है।

पढ़ें :- क्या अब संसद में 'जय संविधान' नहीं बोला जा सकता? स्पीकर के विरोध पर प्रियंका गांधी ने दागा सवाल

बता दें कि सोमवार से 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) का पहला संसद सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली। सदन का नेता होने के नाते सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सदस्यता की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने संसद की कार्यवाही की अध्यक्षता की।

संसद का पहला सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है। विपक्षी गठबंधन ने कई मुद्दों पर सरकार के घेराव और हंगामे की तैयारी की है। इसमें नीट, पेपर लीक, रेल हादसे जैसे कई अहम मुद्दे शामिल हैं। बता दें कि पहला संसद सत्र 3 जुलाई तक जारी रहेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...