1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश बने जस्टिस यूयू ललित, जाने इनके बारे में

भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश बने जस्टिस यूयू ललित, जाने इनके बारे में

न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्लीः न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। वह भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश हैं। अब जस्टिस यूयू ललित भारत के नए सीजेआई बने और उनका कार्यकाल 8 नवंबर 2022 तक होगा।

पढ़ें :- हादसा:ईट भठ्ठे की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल:सभी आए थे झांरखंड से,Video

बताया जा रहा है कि जस्टिस ललित को 2014 में सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस बनाया गया था।

कौन हैं जस्टिस यूयू ललित?

बताया जाता है कि जस्टिस यूयू ललित का जन्म महाराष्ट्र के सोलापुर में 9 नवंबर 1957 को हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सोलापुर से कि है। वह अपनी वकालत कि पढाई सोलापुर के लॉ कॉलेज से की है। इसके बाद 1983 में एक वकील के रूप में अपना पंजीकरण कराया और दिसंबर 1985 तक बॉम्बे हाईकोर्ट में वकालत की थी। जनवरी 1986 में वे दिल्ली आकर वकालत करने लगे और अप्रैल 2004 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें एक वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया।

जस्टिस यूयू ललित सीबीआई में भी काम कर चुक हैं। लगातार दो कार्यकाल तक वह सुप्रीम कोर्ट की कानूनी सेवा समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...