1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को ​14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उसे हिसार की सेंट्रल जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। यह महिलाओं की जेल है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को ​14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो उसे हिसार की सेंट्रल जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। यह महिलाओं की जेल है।

पढ़ें :- खुदा के मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं..., जानें जावेद अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति को कोर्ट में पेशी के दौरान अंदर के गेट बंद कर दिए गए थे। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया था। ज्योति को इससे पहले पांच दिन और दूसरी बार चार दिन के रिमांड पर लिया गया था। रविवार शाम को चार दिन का रिमांड खत्म होने के बाद ज्योति को कोर्ट में पेश किया गया।

बताया जा रहा है कि, पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। साथ ही उसके बैंक खातों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी, खुफिया ब्यूरो और सैन्य खुफिया अधिकारियों ने ज्योति से पूछताछ की है। अभी तक की जांच से पता चला है कि वह पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश और कुछ अन्य देशों की यात्रा कर चुकी है। पुलिस ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक जारी रहे सैन्य संघर्ष के दौरान भी वो दानिश के संपर्क में थी। इसे लेकर भी जांच चल रही है और एक-एक कड़ियों जोड़ा जा रहा है।

 

पढ़ें :- शराब पीने वालों के लिए बढ़ी मुश्किले, आबकारी विभाग ने तैयार किया नया प्रस्ताव, जाने कितनी महंगी हुई अंग्रेजी शराब
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...