देश की राजधानी दिल्ली में जारी कड़ाके की ठंड के बीच कंझावला कांड (Kanjhawala Case) ने सियासी माहौल को बेहद गर्म कर दिया है। इस घटना को लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) एलजी से लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police)और भाजपा (BJP) पर हमलावर रुख अपनाए हुए है।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में जारी कड़ाके की ठंड के बीच कंझावला कांड (Kanjhawala Case) ने सियासी माहौल को बेहद गर्म कर दिया है। इस घटना को लेकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) एलजी से लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police)और भाजपा (BJP) पर हमलावर रुख अपनाए हुए है।
‘आप’ विधायकों का एक दल मंगलवार सुबह 11 बजे दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) मिलकर कंझावला कांड (Kanjhawala Case) के अपराधियों और उन्हें बचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से बाहरी दिल्ली के कंझावला में एक महिला की मौत के मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कंझावला इलाके में नए साल के पहले दिन बलेनो कार 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को टक्कर मारने के बाद उसके शव को करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई थी। सुल्तानपुरी थाना पुलिस (Sultanpuri Thana Police) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार सवार सभी 5 लोगों- दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्णन (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की कई टीम घटना की जांच में लगी हैं।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि स्पेशल पुलिस कमिश्नर शालिनी सिंह (Special Police Commissioner Shalini Singh) ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ सुल्तानपुरी से कंझावला तक 12 किलोमीटर लंबी सड़क का निरीक्षण किया, जहां बाहरी दिल्ली में एक 20 वर्षीय महिला को उसके दोपहिया वाहन को एक कार ने टक्कर मार दी थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जो एक होटल में उन दोनों लड़कियों के साथ देखे गए थे। लड़कों का अलग कमरा बुक था और होटल स्टाफ ने उन्हें लड़की से बात करते देखा था।
लड़कियों ने बुक किया था कमरा, झगड़े के बाद गईं: होटल मैनेजर
हादसे का शिकार होने से पहले लड़की ने होटल में दोस्तों के साथ वक्त बिताया था। यहां दोस्त के साथ उसका झगड़ा भी हुआ था। होटल मैनेजर का दावा है कि दोनों लड़कियों ने ही कमरा बुक किया था। कुछ और दोस्त भी आए थे। यहां दोनों लड़कियों के बीच गाली-गलौच हुई थी। फिर साथ ही में ही दोनों नीचे चली गईं।
कंझावला कांड में नया खुलासा, घटना से पहले लड़ रही थीं दोनों लड़कियां
दिल्ली के कंझावला कांड (Kanjhawala Case) में आज एक नया खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में जिस होटल से मृतका और उसकी दोस्त निकलती दिख रही हैं, उसके मैनेजर ने बताया है कि वो दोनों बहस कर रही थीं तब नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं। नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका, जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं।
सीसीटीवी फुटेज में मृतका अंजलि के साथ दिखी एक और लड़की
कंझावला कांड मामले (Kanjhawala Case) में पुलिस के हाथ एक और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) लगी है। सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में उस रात मृतका अंजलि के साथ एक और लड़की दिखाई दे रही है। अंजलि की सुल्तानपुरी इलाके में एक कार द्वारा कुछ किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की पुलिस की पुष्टि की है।
घायल होने के बाद डर कर भाग गई थी दूसरी लड़की
कंझावला मौत मामला | दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि जब हमने मृतका के रास्ते को ट्रेस किया तो पता चला कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। हादसे के वक्त उसके साथ एक और लड़की थी। टक्कर लगने के बाद जब वह घायल होने के चलते डर कर वहां से भाग गई थी, लेकिन मृतका का पैर कार में ही फंस गया, जिसके बाद उसे घसीटा गया।