HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी सांसद ने चौकी प्रभारी को फोन कर जिंदा जलाने की दी धमकी! अब पुलिस ने दर्ज की FIR

बीजेपी सांसद ने चौकी प्रभारी को फोन कर जिंदा जलाने की दी धमकी! अब पुलिस ने दर्ज की FIR

कन्नौज (Kannauj) में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक (BJP MP Subrata Pathak) समर्थकों समेत चौकी का घेराव करने और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने पर 10 नामजद और 40-42 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी पर अपहरण के आरोपियों को छुड़ाने का भी आरोप लगा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

उन्नाव। कन्नौज (Kannauj) में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक (BJP MP Subrata Pathak) समर्थकों समेत चौकी का घेराव करने और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने पर 10 नामजद और 40-42 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी पर अपहरण के आरोपियों को छुड़ाने का भी आरोप लगा है।

पढ़ें :- जो इंडी गठबंधन अपनी लीडरशिप तय नहीं कर पा रहा है वे लोग हमारे बारे में क़यास लगाने का असफल प्रयास कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

सदर कोतवाली (Sadar Kotwali )के मंडी चौकी प्रभारी हाकिम सिंह (Mandi outpost in-charge Hakim Singh) ने शनिवार को सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा कि वह शुक्रवार की रात करीब 12 बजे उपनिरीक्षक सुरेश शुक्ला, कांस्टेबल सुभाष कुमार के साथ मंडी गेट पर मौजूद थे। इसी दौरान तलैया चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने फोन पर बताया कि उन्नाव पुलिस (Unnao Police) ने अपहरण के एक मामले में दबिश देकर पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

मदद के लिए और पुलिस बल की मांग की गई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से मंडी चौकी में पूछताछ करने के बाद जैसे ही उन्नाव पुलिस (Unnao Police) रवाना होने लगी, तभी शहर के अवनीश, पुष्पेंद्र प्रजापति, नयन मिश्रा, विजय पांडेय, सूरज राजपूत पहुंचे और टीम के साथ धक्का-मुक्की कर आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास करने लगे।

 

शिकायत के अनुसार, सांसद सुब्रत पाठक (MP Subrata Pathak) ने चौकी प्रभारी को फोन पर धमकी देते हुए कहा, टीम को 15 मिनट में बुला लो, नहीं तो मंडी पहुंचकर तुझे आग लगा दूंगा। कुछ देर बाद पाठक भी मौके पर आ गए और उनका कॉलर पकड़कर गाली-गलौज शुरू कर दी। मारपीट करने लगे। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- कांग्रेस और राजद गठबंधन पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-लालू जी आपको 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं

वहीं, सांसद सुब्रत पाठक (MP Subrata Pathak) ने कहा कि निकाय चुनाव में एसपी ने बसपा की मदद की थी। इसकी शिकायत सीएम तक पहुंचाई गई थी। एसपी उसी का बदला ले रहे हैं। वह कार्यकर्ताओं की पिटाई की जानकारी पर मंडी पहुंचे थे। उन्होंने मारपीट नहीं की। अपहरण के आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस चौकी का घेराव करना और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट करने का मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस की ओर से सांसद और उनके समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इसे लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। इस बीच लोग सांसद और पुलिस के बीच हुए टकराव की वजह को लेकर भी चर्चा करने लगे हैं।

दरअसल, उन्नाव के औरास युवक के अपहरण की सूचना पर शुक्रवार की रात उन्नाव पुलिस जिले में पहुंची थी। उन्नाव पुलिस (Unnao Police)  ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर मंडी चौकी पहुंच गई। गिरफ्तारी से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडी पुलिस चौकी को घेर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। बीचबचाव कर रहे पुलिस कर्मियों को पीटा। मारपीट में मंडी चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मी घायल हो गए।

घायल पुलिस कर्मियों का रात में मेडिकल परीक्षण कराया गया। मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी समेत कई थानों की पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम व एक प्लाटून पीएसी मौके पर पहुंच गई। हालांकि उन्नाव पुलिस (Unnao Police)  अपहरण किए गए युवक व पांच आरोपियों को सकुशल वापस ले गई। चर्चा है कि रात में ही कुछ भाजपा कार्यकर्ता एक आरोपी को उन्नाव से छुड़ा लाए थे। इस घटना को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म बना रहा। उन्नाव पुलिस (Unnao Police)  ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है।

मोबाइल का विवाद बना पुलिस से भिड़ंत की वजह

सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali Area) के प्रेम नगर करीमपुर गांव निवासी दीपू यादव छोटे भाई नीलेश (19) के साथ उन्नाव जनपद के औरास कस्बे में किराए पर रहता है। वह कस्बे में ही मोबाइल की दुकान चलाता है। बताया जा रहा है कि नीलेश से मोबाइल को लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा निवासी प्रभाकर कुशवाहा, सागर शर्मा, विशाल कटियार व अभिषेक दुबे का विवाद हो गया था। नीलेश औरास में रह रहा था। शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे चारों युवक औरास पहुंचे और नीलेश को बाइक पर बैठाकर यहां ले आए।

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:भाजपा का कार्यकर्ता और युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है -शलभ मणि 

उधर पीड़ित के भाई दीपू ने औरास थाना में भाई नीलेश के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद उन्नाव पुलिस ने नीलेश की लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन के आधार पर उन्नाव पुलिस के एसआई राजीव त्रिपाठी ने टीम के साथ यहां सरायमीरा के पूर्वी बाईपास स्थित एक जिम में दबिश दी और वहां से पुलिस ने नीलेश को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने पांच युवकों को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस अपहत युवक व पांचों आरोपियों को लेकर उन्नाव के लिए रवाना हो गई।

आरोपियों को छुड़ाने के लिए पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

बताया जा रहा है अपहरण कांड (Kidnapping Case) में शामिल युवक भाजपा से जुड़े हुए हैं। युवकों के पकड़े जाने की खबर मिलते ही शुक्रवार की देर रात बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता छुड़वाने के लिए मंडी चौकी पहुंच गए। इस दौरान पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तकरार होने लगी। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में तीन दारोगा व चार सिपाही घायल हो गए। मामले की खबर मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, कोतवाल अजय कुमार अवस्थी (Kotwal Ajay Kumar Awasthi) , ठठिया, सौरिख, इंदरगढ़ समेत अन्य थानों की पुलिस के अलावा स्वाट, सर्विलांस टीम और एक प्लाटून पीएसी मौके पर पहुंच गई।

इन पुलिस कर्मियों का कराया मेडिकल परीक्षण

घटना के बाद शुक्रवार देर रात ही जिला अस्पताल में मंडी चौकी प्रभारी हाकिम सिंह (Mandi outpost in-charge Hakim Singh) , सरायमीरा चौकी प्रभारी तरुण भदौरिया (Saramira outpost in-charge Tarun Bhadoria) , एसआई हेमंत कुमार (SI Hemant Kumar) , रोहित लवानिया, लवी खारी, सुभाष कुमार, नीरज कुमार का मेडिकल परीक्षण कराया गया। बताया जा रहा है कि हाथापाई के दौरान इन पुलिस कर्मियों को चोट आई थी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

पढ़ें :- बेरोजगारी-महंगाई पर नहीं बोलते, सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर अपनी राजनीति चलाना चाहते हैं...कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर निशाना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...